HomeइंदौरMP News: गेहूं के खेतों में लगी आग, 300 बीघा से ज्यादा...

MP News: गेहूं के खेतों में लगी आग, 300 बीघा से ज्यादा फसल हुई खाक, किसान हुआ बर्बाद

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के श्योपुर में भीषण आग से खेतों में खड़ी 300 बीघे से ज्यादा गेहूं की पकी फसल जलकर राख हो गई। अज्ञात कारणों से लगी आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक 50 से अधिक किसानों की साल भर की मेहनत धुएं में स्वाहा हो गई। प्रशासन आग से हुए नुकसान का आकलन करने में जुट गया है।

जिले के सोईकलां कस्बे से सटे सोई और गोपालपुरा गांव के खेतों में सोमवार दोपहर आग ने तबाही मचा दी। मोबाइल कैमरे में कैद वीडियो और फोटो में गेहूं की फसल में अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मची हुई है और ऊंची-ऊंची लपटें धुएं के गुबार के साथ फैल रही हैं और लोग आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।

आग बुझाने में लगे 3 घंटे

सूचना मिलने के काफी देर बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और करीब साढ़े 3 घंटे बाद ही आग बुझाई जा सकी।

आगजनी की घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी खुद मौके पर पहुंचे और अपने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को 24 घंटे के अंदर आगजनी से हुए नुकसान का आकलन पूरा करने का आदेश दिया।

Read More:

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular