Homeग्वालियरMP News: होली पर बेसहारा बुजुर्ग महिला को ग्वालियर पुलिस ने दिया...

MP News: होली पर बेसहारा बुजुर्ग महिला को ग्वालियर पुलिस ने दिया ऐसा गिफ्ट, चारों तरफ हो रही वाहवाही

India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: मध्यप्रदेश की ग्वालियर पुलिस द्वारा अनूठे ढंग से होली का त्यौहार मनाएं जाने की इन दिनों सराहना की जा रही है। दरसल ग्वालियर पुलिस ने एक परिवार को अनूठे ढंग से होली का गिफ्ट देते हुए श्रमदान कर एक आदिवासी बुजुर्ग महिला का आशियाना भी तैयार कर दिया। साथ ही पूरे गांव में फेरी भी निकाली और गांव के बच्चों को भोज कराते हुए उन्हें होली पर उपहार भी दिए।

रंगों का त्यौहार ज़िंदगी में रंगीनियत लाता है और माहौल को सकारात्मक बनाता है। ऐसा ही कुछ ग्वालियर के थाना हस्तिनापुर पुलिस ने कर दिखाया। जहां होली पर पुलिस ने निर्णय लिया कि रंगों पर रुपए खर्च ना करते हुए। किसी के बेसहारा के कल्याण में खर्च करेगें। अपने निर्णय पर अमल करते हुए थाना हस्तिनापुर पुलिस ने गांव के ही आदिवासी बस्ती की एक बुजुर्ग विधवा आदिवासी महिला कोमल बाई जो 80 वर्ष की हैं। जिनके पति और दो बेटों की
मौत पूर्व में हो चुकी है। उसकी झोपड़ी को नए सिरे से संवारने के लिए मौके पर पहुँचे जहां दयनीय झोंपड़ी की स्थिति देख।

पुलिस ने अपने हाथों से बनाया घर

पुलिस ने अपने हाथों के गैंती फावड़ा लेकर गड्ढे खोदे और टीन शेड लगाया और ग्रीन नेट से सजावट कर उसे रहने योग्य कर एक नया आशियाना बनाकर दिया। और समाजसेवीयों से बुजुर्ग महिला के लिए गद्दा, रज़ाई, कुर्सी की व्यवस्था भी की।

रंग गुलाल लगाना है, वोट डालने जाना है।

हस्तिनापुर थाने से रंगो की फेरी भी निकली जिसमें पुलिस के साथ गाँव वाले ढोल बाजे के साथ मौजूद रहे। वहीं एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने चुनाव जागरूकता गीत गाया जिसके बोल थे- रंग गुलाल लगाना है, वोट डालने जाना है। वोट डालना बहुत ज़रूरी, वोट के बिन ज़िंदगी अधूरी

Read More:

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular