India News MP (इंडिया न्यूज), MP News: मध्यप्रदेश की ग्वालियर पुलिस द्वारा अनूठे ढंग से होली का त्यौहार मनाएं जाने की इन दिनों सराहना की जा रही है। दरसल ग्वालियर पुलिस ने एक परिवार को अनूठे ढंग से होली का गिफ्ट देते हुए श्रमदान कर एक आदिवासी बुजुर्ग महिला का आशियाना भी तैयार कर दिया। साथ ही पूरे गांव में फेरी भी निकाली और गांव के बच्चों को भोज कराते हुए उन्हें होली पर उपहार भी दिए।
रंगों का त्यौहार ज़िंदगी में रंगीनियत लाता है और माहौल को सकारात्मक बनाता है। ऐसा ही कुछ ग्वालियर के थाना हस्तिनापुर पुलिस ने कर दिखाया। जहां होली पर पुलिस ने निर्णय लिया कि रंगों पर रुपए खर्च ना करते हुए। किसी के बेसहारा के कल्याण में खर्च करेगें। अपने निर्णय पर अमल करते हुए थाना हस्तिनापुर पुलिस ने गांव के ही आदिवासी बस्ती की एक बुजुर्ग विधवा आदिवासी महिला कोमल बाई जो 80 वर्ष की हैं। जिनके पति और दो बेटों की
मौत पूर्व में हो चुकी है। उसकी झोपड़ी को नए सिरे से संवारने के लिए मौके पर पहुँचे जहां दयनीय झोंपड़ी की स्थिति देख।
पुलिस ने अपने हाथों के गैंती फावड़ा लेकर गड्ढे खोदे और टीन शेड लगाया और ग्रीन नेट से सजावट कर उसे रहने योग्य कर एक नया आशियाना बनाकर दिया। और समाजसेवीयों से बुजुर्ग महिला के लिए गद्दा, रज़ाई, कुर्सी की व्यवस्था भी की।
हस्तिनापुर थाने से रंगो की फेरी भी निकली जिसमें पुलिस के साथ गाँव वाले ढोल बाजे के साथ मौजूद रहे। वहीं एसडीओपी बेहट संतोष पटेल ने चुनाव जागरूकता गीत गाया जिसके बोल थे- रंग गुलाल लगाना है, वोट डालने जाना है। वोट डालना बहुत ज़रूरी, वोट के बिन ज़िंदगी अधूरी
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…